स्पोर्ट्स

क्या दर्शकों और मीडिया को मिलेगी इकाना स्टेडियम में एंट्री !

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 7 मार्च से राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी. हालांकि, लखनऊ में खेली जाने वाली इंटरनेशनल सीरीज के लिये दर्शकों की एंट्री होगी या नहीं इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

वही दर्शको को एंट्री के लिये टिकट खरीदना होगा या नि:शुल्क एंट्री होगी. इस पर भी विचार चल रहा है. इसी बीच अटल इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए कई लोग मैच देखने की कवायद में है.

वैसे सात मार्च से होने वाली सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम लखनऊ आ गयी है लेकिन दर्शकों की एंट्री पर माथापच्ची जारी है. कोरोना की वजह से इस मामले में जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और इकाना मैनेजमेंट ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है.

कई राज्यों में कोरोना की बढ़ने के चलते मैच में दर्शकों की एंट्री आयोजकों के लिये एक चुनौती बन गयी है. इस सीरीज को देखने के लिये कई अन्य राज्यों से लोगो के आने की संभावना जताई जा रही है.

जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की मानें तो लंबे टाइम के बाद लखनऊ में बड़ी सीरीज खेली जा रही है, ऐसे में दर्शकों को इस सीरीज का इंतजार है. वही सीरीज की एंट्री के लिये इकाना स्टेडियम गए क्रिकेट फैन्स को भी कोई साफ़ जवाब नहीं मिल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, इस सीरीज में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री के मामले में जल्द बैठक आयोजित होगी. उसके बाद दर्शकों की एंट्री पर फैसला होगा. वैसे यहाँ कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा.

वैसे दर्शकों की एंट्री सहित कई अन्य मुद्दों पर फैसला बीसीसीआई को लेना था लेकिन बीसीसीआई ने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को इस मामले में फैसला लेने के लिये कहा है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में यूपीसीए फैसला लेगा.

सूत्रों के अनुसार यूपीसीए और इकाना स्टेडियम के अधिकारी की जल्द जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात होगी और सोमवार को होने वाली इस बैठक में जल्द फैसला होने की उम्मीद है. दूसरी तरफ इस सीरीज के लिए मीडिया एंट्री के बारे में भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.. सूत्रों के अनुसार, बोला जा रहा है कि सीमित दर्शको को मंजूरी मिल सकती है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button