क्या फिर स्थगित होगा टोक्यो ओलंपिक
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी नहीं हुई थी. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के एक सीनियर मेंबर ने बोला कि जापान और अन्य देशों में कोरोना महामारी के बढ़ने की वजह से उन्हें यकीन नहीं है कि छह महीने बाद भी टोक्यो ओलंपिक खेल हो पायंगे.
दरअसल जापान के पीएम योशिहिदे सुगा द्वारा टोक्यो और आसपास के क्षेत्रों में आपात हालत के ऐलान के बाद कनाडा के आईओसी मेंबर रिचर्ड पाउंड ने बीबीसी से बोला कि पक्का नहीं कह सकता क्योंकि वायरस अब भी फैल रहा है. फिलहाल जापान में आपात हालत का आदेश फरवरी के पहले सप्ताह तक होगा .
टोक्यो में गुरुवार को कोरोना के 2447 नए केस जो पहले दिन के मुकाबले दोगुने है. वही आयोजक बोल रहे हैं ओलंपिक खेलों की मेजबानी हो लेकिन वो अपनी ठोस योजना के बारे में नहीं बता रहे हैं. पाउंड ने इसके साथ बोला कि, टीकाकरण में प्लेयर्स को प्राथमिकता मिलनी चाहिए क्योंकि वे ‘रोल मॉडल’ है. ये आईओसी अध्यक्ष थामस बॉक के बयान से उलट है. बॉक ने नवंबर में बोला था कि प्लेयर्स को टीके की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।