क्या रद्द होगा टोक्यो ओलंपिक, इस सर्वे में जापान में उठी मांग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/tokyo-olympic-e1608195954641.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/tokyo-olympic.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते कई खेल आयोजनों या तो टल गये है या रद्द हो गए है जबकि टोक्यो ओलंपिक पर पड़ी है और अगले साल तक के लिये टल गया है. टोक्यो ओलंपिक खेलों की मेजबानी इस वर्ष जुलाई-अगस्त में होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे 2021 तक के लिये पोस्टपोन किया गया है.
इसी बीच हुई एक रायशुमारी में जापान में लगभग 32 प्रतिशत लोगों ने अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को रद्द करने की मांग की है. इस बारे में समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के प्रसारणकर्ता एनएचके द्वारा पिछले सप्ताह किये गए फोन सर्वे में ये पूछा गया था कि क्या 2021 में ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी होनी चाहिए. इस सर्वे में 1200 से ज्यादा लोगो के जवाब मिले है.
एनएचके के सर्वे के अनुसार 27 प्रतिशत ने खेलों की मेजबानी होने की बात की जबकि 32 प्रतिशत का मानना है कि इसे रद्द करना चाहिए तो 31 प्रतिशत बोले कि इसे भविष्य के लिये पोस्टपोन होना चाहिए.
इससे पहले अक्टूबर में आयोजित एक सर्वे में 40 प्रतिशत ने खेलों की मेजबानी करने की, 23 प्रतिशत ने इसे रद्द करने की और 25 प्रतिशत ने इसे पोस्टपोन करने की मांग की. वैसे जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा है कि उनकी सरकार अगले वर्ष सुरक्षित ओलंपिक की मेजबानी के लिये प्रतिबद्ध है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।