स्पोर्ट्स

विराट कोहली और रोहित शर्मा क्या आज करेंगे निराश? जानें कैसा है इंदौर में उनका इतिहास

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की नजरें अपने रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी। रोहित और कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में फैंस चिंता में है कि क्या आज भी उन्हें ये दो स्टार बल्लेबाज निराश करेंगे? बता दें, तीन मैच की इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। ऐसे में भारत पर तीसरे मैच में ज्यादा दबाव नहीं होगा तो रोहित और कोहली दोनों के पास बिना दबाव के अच्छा स्कोर करने का मौका है।

बात सबसे पहले विराट कोहली की करें तो, इंदौर के होलकर स्टेडियम में कोहली ने अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.50 की औसत से मात्र 63 ही रन बनाए हैं। कोहली का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन का रहा है जो 2017 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के इस मैदान पर आंकड़ों पर एक नजर डालें तो, रोहित ने यहां खेले चार मुकाबलों में 26 की औसत से 104 रन बना हैं। पिछली बार 2017 में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा होलकर स्टेडियम में उतरे थे तो उन्होंने 71 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 रन बनाए थे।

भारत ने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं और टीम इंडिया को इस मैदान पर अभी तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने पहला वनडे मैच खेला था, वहीं आखिरी बार यहां 2017 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने दो बार इंग्लैंड को और 1-1 बार वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है।

वनडे के अलावा टेस्ट और टी20 में भी भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। वनडे की तरह टेस्ट में भी भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है। यहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रेड बॉल क्रिकेट में मात दी है। भारत को यहां एकमात्र हार टी20 क्रिकेट में मिली। भारत ने इंदौर में खेले तीन में से दो टी20 मैच जीते हैं। एकमात्र हार का सामना टीम इंडिया को पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button