स्पोर्ट्स

क्या विराट कोहली देंगे बाबर आजम के ट्वीट का जवाब? जानें शाहिद अफरीदी ने क्या कहा

नई दिल्ली : भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। बात चाहे टेस्ट-टी20 की हो या वनडे की कोहली के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से क्रिकेट के गलियारों में इस दिग्गज खिलाड़ी की खूब निंदा हो रही है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो कोहली को टीम से बाहर करने की भी सलाह दे डाली, वहीं कई कोहली के टेलेंट का समर्थन भी कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली के फ्लॉप होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कोहली के लिए ट्वीट कर उनका प्रोत्साहन किया।

इस ट्वीट के बाद बाबर आजम की हर जगह तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहिद अफरीदी ने भी बाबर की तारीफ की और कहा कि खिलाड़ी ही दोनों देखों के संबंधों को बेहतर कर सकते हैं। मगर इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनको नहीं लगता कि कोहली बाबर के ट्वीट का कोई जवाब देंगे।

एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा ‘चाहे क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यह (देशों के बीच) संबंधों को बेहतर बनाता है। राजनेताओं की तुलना में एथलीट इसमें बेहतर काम कर सकते हैं और उनमें से कई ऐसा ही कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा ‘बाबर ने एक अविश्वसनीय संदेश दिया है। मुझे नहीं पता कि दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है या नहीं। मुझे लगता है कि विराट को अब तक जवाब दे देना चाहिए था। अगर बाबर के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया होती है तो यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।’

बता दें, अपने इस ट्वीट के बारे में बाबर आजम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था ‘मुझे लगता है कि मौजूदा स्थिति में कोहली को समर्थन की जरूरत है। मैंने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया क्योंकि मुझे पता है कि एक खिलाड़ी कैसा महसूस करता है। जब वह इस दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें सभी के समर्थन की जरूरत है।’

Related Articles

Back to top button