रेप के आरोपी से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या पीड़िता से शादी करोगे?
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने रेप के एक आरोपी से पूछा कि क्या आप पीड़िता से शादी करना चाहते हैं। महाराष्ट्र के एक सरकारी अधिकारी की याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोब्डे ने ये सवाल पूछा।
आरोपी अधिकारी बांबे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करन के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जब चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा कि क्या आरोपी पीड़िता से शादी करेगा तो याचिकाकर्ता के वकील ने इसके लिए उसे अपने मुवक्किल से निर्देश लेना होगा।
कोर्ट ने कहा कि हम आप पर दबाव नहीं डाल रहे हैं। तब आरोपी के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल सरकारी अधिकारी है और अगर उसकी गिरफ्तारी होती है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। तब कोर्ट ने कहा कि नाबालिग को बहलाने और उसका रेप करने से पहले यह सोचना चाहिए था।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें : – कोरोना के बढ़ते मामालों को देख हिंगोली में सुबह सात बजे से शुरू हुआ कर्फ्यू
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos