स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन में बेहतरीन खेल के साथ भारतीय मूल के अमेरिकी समीर बनर्जी ने जूनियर ग्रैंडस्लैम का खिताब जीता. समीर ने फाइनल मैच में हमवतन विक्टर को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दी. फाइनल मैच 82 मिनट तक चला. 17 वर्षीय समीर बनर्जी के पिता 1980 में अमेरिका चले गये थे. फ्रेंच ओपन के जूनियर में बनर्जी पहले दौर में ही बाहर हुए थे.
इससे पहले भारत की ओर से युकी भांबरी जूनियर सिंगल्स खिताब जीतने वाले अंतिम भारतीय थे. उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत दर्ज की थी. सुमित नागल ने 2015 में वियतनाम के ली होआंग नाम के साथ विम्बलडन बॉयज डबल्स जीता था.
रामनाथन कृष्णन ने 1954 में जूनियर विम्बलडन चैंपियनशिप जीती थी और वो जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय थे. उनके बेटे रमेश कृष्णन ने 1970 में जूनियर विम्बलडन और जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. लिएंडर पेस ने 1990 जूनियर विम्बलडन और जूनियर यूएस ओपन जीता और फिर जूनियर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहे थे.
Remember the name – Samir Banerjee 🇺🇸
The American wins his first junior Grand Slam singles title by beating Victor Lilov in the boys' singles final#Wimbledon pic.twitter.com/Xc3ueczg5m
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021