राज्यस्पोर्ट्स

विम्बलडन : पिलिसकोवा को अपने पहले खिताब का इंतजार

स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन महिला सिंगल्स फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टॉप सीड ऐश बार्टी को अपने पिछले सात ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है. इस कवायद में वो शनिवार को कारोलिना पिलिसकोवा से भिड़ेंगी. पिलिसकोवा ने सेमीफाइनल में सबालेंका को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-4, 6-4 से और बार्टी ने 2018 की विजेता कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से हराया था.

दूसरी बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची पिलिसकोवा को अपने पहले खिताब का इंतजार है. पिलिसकोवा ने दूसरी सीड आर्यना सबालेंका को मात दी थी. विम्बलडन में ओपन युग में सिर्फ तीन महिलाएं ही दो टॉप प्लेयर्स को मात देकर ख़िताब जीत सकी हैं. इसमें वीनस विलियम्स ने 2000 और 2005 में दो अवसरों पर ये रिकॉर्ड बनाया.

उनसे पहले एनी जोन्स ने 1969 और इवोनी गूलागोंग ने 1971 में ऐसा किया था. गूलागोंग ने अपना दूसरा विम्बलडन खिताब 1980 में जीता था. उसके बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई महिला प्लेयर खिताब नहीं जीत सकी.

अब बार्टी 41 वर्ष बाद गूलागोंग की उपलब्धि को दोहराने की कोशिश करेगी. पिलिसकोवा 2016 में यूएस ओपन में टॉप सीड दो प्लेयर्स को हराने के करीब थी. उन्होंने सेमीफाइनल में तत्कालीन नंबर एक सेरेना विलियम्स को मात दी थी लेकिन तीन सेट तक चले फाइनल में नंबर दो एंजेलिक कर्बर से हारी थी.

पिलिसकोवा ने बोला कि, ये मेरा दूसरा फाइनल है. मैं दूसरी बार नंबर एक प्लेयर से खेलने जा रही हूं. इन दोनों प्लेयर्स के बीच अब तक सात मैच खेले गये हैं जिनमें बार्टी 5-2 से आगे है.

Related Articles

Back to top button