स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन क्वालीफायर के दूसरे दौर में भारत से रामकुमार रामनाथन ने जगह बना ली है, वही बाएं हाथ की कलाई की चोट की वजह से बेहतर तैयारी करने में नाकाम रहे प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में हार के साथ बाहर हुए. रामकुमार ने क्वालीफायर के पहले दौर के मैच में स्लोवाकिया के 13वी वरीयता प्राप्त जोजेफ कोवालिक को मात दी.
उन्होंने एक घंटे तक चले मैच को 6-3, 6-0 से जीता. प्रजनेश 1000वें रैंकिंग से बाहर के प्लेयर ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी आर्थर फेरी से सीधे सेटों में हारकर बाहर हुए. विश्व रैंकिंग में 148वें स्थान पर काबिज बाएं हाथ के इस प्लेयर को रैंकिंग में 1038वें स्थान पर काबिज 18 वर्ष के प्रतिद्वंद्वी ने 1-6, 6-7 से मात दी.
ब्रिटिश प्लेयर से पहले सेट में पिछड़ने के बाद प्रजनेश ने दूसरे सेट में वापसी की, लेकिन इस युवा प्रतिभा ने उन्हें मैच को तीसरे सेट में जाने से रोक दिया. उन्होंने बोला कि, मेरी बाईं कलाई में काफी दर्द था जो तीन सप्ताह पहले शुरू हुआ था. ये अब ठीक है.
लेकिन मैंने अभी दो दिन पहले ही खेलना शुरू किया है. इस दौरान मैं एक घंटे से अधिक प्रैक्टिस नहीं कर सका. उन्होंने बोला कि, अगर ये विंबलडन नहीं होता. मैं नहीं खेलता. मेरे पास तैयारी का पर्याप्त टाइम नहीं था.