सहारनपुर पुरुषों में और वाराणसी महिलाओ में विजेता
लखनऊ। सहारनपुर और वाराणसी मंडल ने यूपी दिवस राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में क्रमशः पुरूष व महिला वर्ग के खिताब जीत लिए। चौक स्टेडियम में खेले गए पुरूष वर्ग के मुकाबले के फाइनल में सहारनपुर मंडल ने वाराणसी मंडल को दो अंक के अंतर से पराजित करते हुए 22-20 से जीत दर्ज करते हुए खिताब जीता।
शुरूआत से ही दोनो टीमों को एक-एक अंक जुटाने के लिए जूझना पड़ा जिसमें हॉफ टाइम तक सहारनपुर ने वाराणसी पर दो अंक की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में दोनो टीमों ने बराबरी का प्रदर्शन किया लेकिन बाजी सहारनपुर के हाथ लगी।इससे पूर्व सेमीफाइनल में सहारनपुर ने मुरादाबाद को 47-35 से और वाराणसी ने मेरठ को 42-41 से मात देतेे हुए फाइनल में जगह बनाई थी। केडीसिंह बाबू स्टेडियम में हुए महिला वर्ग के फाइनल में भी वाराणसी और सहारनपुर की टीमें फिर आमने-सामने थी। हालांकि इस बार वाराणसी मंडल भारी पड़ी जिसने ने सहारनपुर को 38-30 से मात दी। पूरे मुकाबले में वाराणसी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। इससे पूर्व इस वर्ग के सेमीफाइनल में सहारनपुर ने कानुपर को 37-09 से और वाराणसी ने मेरठ को 39-22 से मात दी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (यूपी खेल निदेशक) व विशिष्ट अतिथि आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलम्पिक संघ) के साथ लक्ष्मण अवार्डी अब्दुल अजीज, इमरान खॉ (अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी) ने पुरस्कार वितरित किए।