Winning Hat-Trick : विजेंदर सिंह के सामने 4 मिनट भी नहीं टिक पाए यूसेइनोव
मैनचेस्टर: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर बॉक्सिंग में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। इस बार उन्होंने आक्रामक और अनुभवी समेट यूसेइनोव को हराया। विजेंदर और यूसीनोव के बीच यह छह राउंड का मुकाबला था, लेकिन रेफरी ने दूसरे राउंड के 35वें सेकंड में ही मुकाबाल रोक कर विजेंदर को विजेता घोषित कर दिया।
ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर ने अपने पहले मुकाबले में सोनी विटिंग को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में डीन गिलेन को पहले ही राउंड में जमीन सुंघा दी थी। तीस वर्षीय विजेंदर का तीसरा मुकाबला यूसीनोव के साथ था, जो अपने 14 मुकाबलों में से सात जीत चुके थे लेकिन भारतीय मुक्केबाज के सामने यूसीनोव मेमने जैसे ही हालत में ही दिखायी दिये।
मुकाबले के पहले राउंड में ही विजेंदर ने अपने जोरदार से 29 वर्षीय यूसीनोव को बैकफुट पर ला दिया था। वहीं दूसरा राउंड शुरू होते ही विजेंदर फिर एक बार यूसीनोव पर टूट पड़े और मुक्कों की जोरदार बौछार से यूसीनोव पर पूरी तरह हावी हो गए। इस दौरान यह बुल्गारियाई मुक्केबाज बस दस्तानों से चेहरा ढंककर खुद को बचाने की कोशिश करता दिखा। रेफरी ने दूसरे राउंड के 35वें सेकेंड में मुकाबला रोककर विजेंदर को विजेता घोषित कर दिया।