राष्ट्रीय

उत्तरी भारत में कंपकंपाएगी सर्दी, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः अक्टूबर का महीना आखिरी दौर में चल रहा है, जो मौसम परिवर्तन के हिसाब से काफी मायने रखता है। उत्तरी भारत के लगभग सभी राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है, जिससे कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिली है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तरी भारत के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, और उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दक्षिणी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

आईएमडी तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए 1 नवंबर तक मूसलाधार बारिस की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु में अलग-अलग/कुछ हिस्सों में 1 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा केरल में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है।

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य रूप से शुष्क मौसम के कारण है, जो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश इलाकों और पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बना रहेगा।

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने लभगब पूरे देश से विदाई ले ली है। मानसून का जाना इस साल 6 अक्टूबर को शुरू हुआ और 20 दिनों तक चला। पांच महीने की अवधि में हुई बारिश देश में सामान्य रही, जो औसत का 109 प्रतिशत है। बीते दिनों सितंबर में वर्षा की तीव्रता में काफी वृद्धि हुई थी और पूरे अक्टूबर में जारी रही।

वहीं, उत्तराखंड, दिल्ली, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम और मेघालय सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली है।

Related Articles

Back to top button