व्यापार

Wipro के CEO अबिदअली जेड नीमचवाला ने लिया पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) व प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। विप्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आईटी कंपनी ने बताया कि जब तक नीमचवाला की जगह पर किसी और की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक वे अपने पद पर बने रहेंगे। कपंनी ने बताया कि कामकाज प्रभावित नहीं हो, इस कारण यह प्रोसेस फॉलो होगा।

कंपनी ने बताया है कि अपने पारिवारिक कारणों के चलते 52 वर्षीय नीमचवाला ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। नीमचवाला के इस फैसले के बाद कंपनी ने उनके योगदान के लिए उनको शुक्रिया कहा है।

विप्रो के चेयरमेन रिशद प्रेमजी ने कहा, ‘हम नीमचवाला को विप्रो में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं। पिछले चार साल से भी अधिक समय से उन्होंने हमारे डिजिटल बिजनेस को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद की है।’

दूसरी तरफ नीमचवाला ने भी विप्रो में सेवा का मौका देने को लेकर अजीम प्रेमजी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके लिए विप्रो में काम करना सम्मान की बात रही है।

नीमचवाला ने कहा, ‘विप्रो में सेवा देने मेरे लिये गर्व और सम्मान की बात है। इस कंपनी के पास करीब 75 सालों की समृद्ध विरासत है। मैं अजीम प्रेमजी, रिशद, हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मेरे विप्रो के सहकर्मियों और ग्राहकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।’

कंपनी ने BSE फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर के लिए तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button