बड़े उलटफेर के साथ यूक्रेन के एरिक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क : यूपी ओपन आईंटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में पांचवें वरीय यूक्रेन के एरिक वांशेलबोइम ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के सिद्धार्थ रावत को सीधे एवं आसान सेटों में 6-3,6-2 मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वही स्थानीय खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले सिद्धार्थ विश्वकर्मा का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया. उन्हें शीर्ष वरीय भारत के साकेत मयनेनी ने कड़े संघर्ष में 6-3,7-6(2) से मात दी.
एक अन्य उलटफेर में गैर वरीय अमेरिका के जेन खान ने चौथी वरीयता प्राप्त स्वीडन के जोनाथन का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म कर दिया. जेन खान ने ये मैच आसानी से 6-4,6-1 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
सिद्धार्थ विश्वकर्मा को शीर्ष वरीय भारत के साकेत मयनेनी ने दी मात
वही तीसरे वरीय ब्रिटेन के एडन चुग ने छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका के ओलिवर क्राफोर्ड को 7-5,6-2 से हराया. युगल में भारत से साकेत मयनेनी और यूकी भांबरी की जोड़ी ने भारत के ही प्रज्ज्वल देव एवं नितिन सिन्हा की जोड़ी को 6-4,6-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं शीर्ष वरीय स्वीडन के फिलिप एवं जोनाथन की जोड़ी ने भारत के विनायक शर्मा और विजय सुन्दर को 6-3,2-6,13-11 से मात देकर खिताबी दौर में एंट्री ली.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos