राजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात चुनाव के एलान के साथ ही कांग्रेस की बड़ी घोषणा, जानें अध्यक्ष ‘खड़गे’ के ये 8 ‘चुनावी वादे’

नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, जहां चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Elections) के तारीखों का एलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने इस बबर के गुजरात चुनाव को लेकर आठ वादे किए हैं। इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 7 करोड़ गुजराती बहन-भाई परिवर्तन के लिए केवल कांग्रेस को ही अपने लिए बेहतर विकल्प मानते हैं।

बता दें कि, गुजरात चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। नॉमिनेशन की स्क्रूटिनी 15 नवंबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।

जानें कांग्रेस और खडगे के चुनावी वादे

मिलेगा सिर्फ ₹500 में LPG सिलेंडर
रहेगी राज्य में 300 यूनिट तक बिजली फ्री
राज्य के नागरिकों को ₹10 लाख तक का इलाज व दवाइयां मुफ्त
राज्य के किसानों का ₹3 लाख तक कर्ज माफ
सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और ₹300 बेरोजगारी भत्ता
राज्य में 3 हजार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल का होगा निर्माण
को-ऑपरेटिव सोसायटी में दूध पर मिलेगी ₹5/लीटर सब्सिडी
कोरोना से जान गंवाने वाले 3 लाख लोगों के परिवार को मिलेगा ₹4 लाख मुआवजा
इसके साथ ही आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच की प्रक्रिया पर खुद को पाक-साफ साबित करे। बता दें कि, गुजरात के मोरबी में एक पुल के बीते रविवार को गिर जाने से 135 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button