सरकार के इस कदम से Lucknow के 15 लाख लोगों को मिलेगी बिजली कटौती से राहत
यूपी : उत्तर प्रदेश सरकार इस बार गर्मी के सीजन शुरू होने से पहले ही बिजली को लेकर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों की माने तो राजधानी लखनऊ में निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने के लिए 34 विद्युत सब स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। सूत्रों की माने तो गोमती नगर और ट्रांस गोमती इलाके में ये सभी सब स्टेशन लगाए जांएगे। लखनऊ में आम लोगों को मिलेगी राहत ऊर्जा अधिकारियों ने इस वर्ष भीषण गर्मी से पहले राज्य की राजधानी में 34 विद्युत सबस्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिला बिजली समिति की बैठक में सदस्यों ने शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का भी निर्णय लिया। लेसा के एक अधिकारी ने कहा, 34 सबस्टेशनों के लिए भूमि जल्द ही अंतिम रूप दी जाएगी, “गोमती क्षेत्र में तेईस नए सबस्टेशन और ट्रांस-गोमती में 11 नए सबस्टेशन आने की उम्मीद है।” 15 लाख लोगों को मिलेगी कटौती से राहत अधिकारी ने कहा, “समिति ने शहर के विभिन्न हिस्सों में ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का भी फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य पीक आवर्स के दौरान 15 लाख लोगों के लिए बिजली कटौती से बचाना है।”
बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रत्येक सबस्टेशन के निर्माण की लागत लगभग 5-6 करोड़ रुपये होगी। इन इलाकों में लगेंगे सब स्टेशन अधिकारियों की माने तो जैतीखेड़ा, गेहरू, आईटीआई, नारायणपुर, जेहटा, आवास विकास गोकुलग्राम, बक्का, सिसेंडी, बहरौली, बरकत नगर, गोपरमऊ, मनकौती, भटौइया, सैफलपुर, ऐशबाग, तालकटोरा, आरडीएसओ, लोकबंधु, आशियाना सेक्टर- एम1, बालाघाट, पुराना आरटीओ, न्यू नादन महल रोड। देवा रोड, भसौरा, विशेष खंड, हुसड़िया, खदरा, विकासनगर, प्रियदर्शिनी, इंदिरानगर सेक्टर-25 और कल्याणपुर में सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।