राज्यस्पोर्ट्स

गीता फोगाट ने किस से की अपनी तुलना, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : इंस्टाग्राम पर देश की पहलवान रह चुकी गीता फोगाट ने अपनी खुद की फोटो साझा करते हुए लंबी पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने हाल ही में रिलीज वेब सीरीज’ महारानी’ के कैरेक्टर रानी भारती से खुद की तुलना करते हुए बोला कि मुझे उसमें अपनी झलक दिखी.

उन्होंने बोला कि बचपन में मुझे लड़की होने के चलते पहलवान बनने के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा था. गीता फोगाट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बचपन में मुझे रेसलर बनने के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा. मैं लड़की थी और लड़कों को उन्हीं के खेल में पछाड़ रही थी. एक औरत के लिए मर्दों की दुनिया में अपने लिए जगह बनाना काफी मुश्किल काम है. पर मैं डरी नहीं.

मैंने दुगुनी मेहनत की और जीत दर्ज की. वैसे लोगो का काम है कहना, लेकिन तुम्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरी नहीं. पापा की बोली ये बात मैंने अपनाई और आगे बढ़ती चली गयी.

https://www.instagram.com/p/CQA8kEsANqC/

उन्होंने आगे लिखा कि हाल ही मैंने ‘महारानी’ वेब सीरीज देखी और मुझे अपनी जिंदगी की झलक उसमें दिखी. लोग रानी भारती को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं पर वो सबको मुंहतोड़ जवाब देती है. ऐसे लोगों को मैं कहना चाहूंगी सुधार जाओ. अब हम#सॉरीनहींसुनेंगे.

बताते चले कि गीता फोगाट ने भारतीय महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. गीता ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. गीता ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान है.

Related Articles

Back to top button