लखनऊ: राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाइपर), रायबरेली ने अपने ट्रांजिट कैम्पस बिजनौर रोड, लखनऊ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अतिथि व्याख्यान डा.एबी पन्त (सीएसआईआर-आईआईटीआर), लखनऊ के द्वारा किया गया और छात्रों ने ओरल प्रेजेन्टेशन भी दिया. इस दौरान नाइपर के निदेशक डा.एसजेएस फ़्लोरा ने बताया कि विज्ञान हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नाइपर में संगोष्ठी आयोजित
हमारी दैनिक जरूरतों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने बताया कि विज्ञान के बिना हम अधूरे है. डा.एबी पन्त ने बताया कि मानव शरीर में स्टेम सेल और उनकी उपयोगिता औषधि विकास एवं विष विज्ञान के बारे में परिचय दिया और स्टेम सेल अनुसंधान के विभिन्न दायरे के बारे में जानकारी दी. उन्होनें विकासात्मक न्यूरोटाक्सिसिटी और न्यूरोडीजेनेरेटिवविकार के लिये विभिन्न स्टेम से माडल के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान छात्र व कर्मचारियों द्वारा दिये ओरल प्रेजेन्टेशन में स्मिता वर्मा, आसिमा ठाकुर, अंजू त्रिपाठी, शिरोड बिहारी, सूरज शाह, यशस्विना अरोड़ा, निखिल चौहान एवं आकाश सैनी ने विज्ञान के बारे में अपने विचार रखे.अंत में सभी वक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.