राज्यराष्ट्रीय

मुंबई में इमारत में आग लगने से महिला और नाबालिग की मौत, तीन घायल

मुंबई : मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक आवासीय इमारत में सोमवार को भीषण आग लगने से एक महिला और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। आग की सूचना दोपहर करीब 12.15 बजे मिली। आग लगने की घटना भीड़भाड़ वाले साईबाबा नगर इलाके में नौ मंजिला वीणा संतूर सोसायटी में हुई।

इमारत की पहली मंजिल पर बिजली के तार और प्रतिष्ठानों में आग देखी गई और दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इमारत से घने काले धुएं के बादल निकलते देखे गए, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पा रहे थे। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि कुल पांच घायल लोगों को कांदिवली पश्चिम में बीएमसी के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ग्लोरी वालफैटी (43) और जोसु जेम्स रॉबर्ट (8) के रूप में हुई है। घटना में लक्ष्मी बूरा (40), राजेश्वरी भरतरे (24) और रंजना शाह (76) घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button