नई दिल्ली: सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला को 33 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने कहा कि महिला 25 फरवरी को आईजीआई पहुंची थी। संदेह के आधार पर उसे रोका गया और उसके सामान की जांच की गई।सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा, सामान की विस्तृत जांच और महिला की तलाशी के परिणामस्वरूप 905 ग्राम वजन का भूरा पाउडर बरामद हुआ, जिसे उसने पहने हुए अंडरगारमेंट और जींस के अंदर छुपाया था।
अधिकारी ने आगे कहा कि पाउडर से 724.5 ग्राम वजन का सोना बरामद किया गया, बरामद सोने की कीमत 33,11,403 रुपये है। अधिकारी ने कहा, बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मामले में आगे की जांच की जा रही है।