टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
कर्नाटक में सड़क पार कर रही महिला को बस ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद
नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में सोमवार को सरकारी बस के पहिये के नीचे आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह घटना बेलगावी के चेन्नम्मा सर्कल में उस समय हुई जब महिला सड़क पार कर रही थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी तो बस उसके ऊपर से गुजर रही थी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जांच के मुताबिक महिला की उम्र करीब 60 साल थी और वह बेलगावी की नहीं थी. उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मौके पर पहुंची और बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.