महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म, सभी सुरक्षित
मोहम्मदपुर खाला, बाराबंकी: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच कुदरत का गजब का करिश्मा देखने को मिला है। बाराबंकी की तलहटी क्षेत्र के सूरतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक-दो नहीं बल्कि पांच पांच बच्चियों को जन्म दिया है।पांच बच्चियों में दो लड़का हैं और तीन लड़की हैं।कुदरत के करिशमे के आगे किसी की नहीं चल सकी एक महिला के साथ जो चमत्कार हुआ उसे देखकर उसके परिवार में खुशी की लहर है। वहीं डाक्टर हैरान हैं। दरअसल हर लड़की की लाइफ में मां बनना सबसे सुखद अहसास होता है। जिन्दगी के कुछ ऐसे हालातों से गुजरना जिससे लड़का हो तो वंश आगे बढ़ता है न की लड़की होने पर लेकिन इन सब बातों से दूर एक ऐसी सच्ची घटना से आपको रूबरू कराते हैं।
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत कुतलूपुर का एक ऐसा मामला सामने आया जहां 26 वर्षीय अनिता गौतम पत्नी कुन्दन गौतम नामक एक महिला ने पांच बच्चियों को जन्म दिया। खबरों के अनुसार महिला मंगलवार की शाम को सूरतगंज सीएचसी में भर्ती हुई थी बुधवार की सुबह करीब सात बजे महिला ने नॉर्मल डिलीवरी के दौरान पांच बच्चियों को जन्म दिया है। महिला के साथ-साथ सभी पांच बच्चे सुरक्षित और दुरुस्त हैं। बताया जा रहा है कि अनीता गौतम को डिलीवरी के लिए एक दिन पहले सूरतगंज सीएचसी लाया गया, इसके बाद जो हुआ उसे देखकर अस्पताल के सारे डॉक्टर हैरान रह गए। अनीता गौतम ने एक के बाद एक पांच बच्चों को जन्म दिया।
वहीं अनिता के परिवार को यह पूरा मामला चमत्कार लग रहा है। परिवार के सभी लोग खुशियां मनाई अनीता के पति भी पांच बच्चियों के पिता बनने की खुशी रोक नहीं पा रहे हैं। इस महिला का प्रसव करवाने वाली स्वास्थ्य टीम की हो रही है हर तरफ चर्चा टीम में रीना राव,स्टॉप नर्स, केशव, मेल स्टॉप नर्स, डॉ वरुण पाल सिंह, डॉ गौरव पांडेय आदि। इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डॉ राजर्षि त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से पांच बच्चियां जन्म दिया है बच्चियों का वजन कम होने पर जिला अस्पताल के लिए उपचार हेतु रेफर किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि नवजातों का वजन अनिता गौतम के पांच बच्चियों का वजन दो का नौ सौ ग्राम बताया गया और दो का वजन ग्यारह सौ ग्राम बताया गया जबकि पाचवे बच्चे का आठ सौ ग्राम बताया गया। 28 सप्ताह में सभी बच्चों को दिया जन्म वजन कम होने पर जच्चा और बच्चा को एन आई सी यू के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया।