बिहार में 5 साल के बेटे की हत्या के बाद महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म
पटना : मामला बिहार में बक्सर के एक गांव का है, जहां 5 साल के बेटे की हत्या के बाद मां को बंधक बनाकर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बक्सर जिले के एक गांव की महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ मुरार थाना क्षेत्र इलाके में स्थित बैंक में रुपये जमा करने जा रही थी। इसी बीच सूनसान जगह देखकर युवकों ने महिला को घेर लिया और उसके बेटे को अपने कब्जे में ले लिया।
युवकों ने महिला के मासूम बेटे की हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद महिला को बंधक बनाकर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला को भी जख्मी कर नहर में फेंका। किसी तरह महिला घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस थाने को दी। उधर घटना की सूचना मिलते पुलिस हरकत में आई पुलिस ने महिला के बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है।