कर्नाटक: कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर एक महिला बीजेपी नेता को धक्का देने का आरोप लगा है।
वहीं जिस महिला बीजेपी नेता को धक्का दिया गया, वह गर्भवती थी और धक्का देने के कारण उनके गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में अब पीड़ित बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।
घटना कर्नाटक की है. जहां महिला बीजेपी नेता चांदनी नाईक को गर्भपात का सामना करना पड़ा है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और उसके समर्थकों ने 9 नवंबर को चांदनी नाईक को धक्का दे दिया था।
इस मामले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। वहीं धक्का देने के कारण महिला बीजेपी नेता के गर्भ में पल रहे बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
बीजेपी के विधायक सिद्दू सावदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद चांदनी नाईक के पति नागेश नाईक ने कहा है, ‘बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी और उनके समर्थकों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया, जो कि 3 महीने की गर्भवती थी. उसका अब गर्भपात हो गया है. हम इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेंगे।’
निकाय चुनाव के दौरान हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक चांदनी नाईक पर यह हमला 9 नवंबर को बगलकोट में नागरिक निकाय चुनाव के दौरान किया गया था. उस दौरान बीजेपी के विधायक और उनके समर्थकों के जरिए चांदनी नाईक से बदसलूकी की गई थी. इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था. जिसके कारण अब महिला बीजेपी नेता का गर्भपात हो चुका है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare