अन्तर्राष्ट्रीय

28 लोगों के क्रेडिट कार्ड से महिला ने निकाले 10 करोड़, पति ने ही पहुंचाया जेल

एक महिला ने 28 लोगों के क्रेडिट कार्ड से करीब 10 करोड़ रुपये के फ्रॉड को अंजाम दिया. लेकिन उसके अपराध का खुलासा पति ने ही कर दिया. हालांकि, पति ने अनजाने में ऐसा किया. पति को लगा था कि उसकी पत्नी फ्रॉड का शिकार हुई है लेकिन असल में वो खुद स्कैमर निकली.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला चीन के सिचुआन प्रांत की रहने वाली है. उसका सरनेम नाम ली है. ली ने 28 अमीर लोगों के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर करीब 10 करोड़ रुपये हड़प लिए थे. इन पैसों से वो लग्जरी लाइफ जी रही थी.

इसी बीच ली के पति को उस पर शक हो गया. दरअसल, उसने ली के पास 300 से अधिक क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट देख लिए थे. उसे लगा उसकी पत्नी किसी घोटाले में फंस गई है. इसलिए उसने पत्नी को बिना बताए पुलिस को इसकी सूचना दे दी. लेकिन जब जांच हुई तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ली पीड़ित नहीं, स्कैमर है.

इतना ही नहीं जांच में ये बात भी सामने आई कि ली 2016 से इस फ्रॉड में शामिल थी. हाल ही में महिला को कोर्ट में पेश किया गया.

एक जांचकर्ता ने बताया- ली के पति ने हमें बताया कि उसकी पत्नी को 8 मिलियन युआन से अधिक का धोखा दिया गया है. हमने पति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि ली पीड़ित नहीं है, बल्कि खुद एक स्कैमर है.

पुलिस का आरोप है कि ली ने यह अपराध तब शुरू किया जब वह कर्ज चुकाने में असमर्थ थी. उसने खुद को एक सरकारी कर्मचारी बताया और 28 लोगों के 300 से अधिक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का डेटा जुटा लिया. फिर सालों तक उनसे फ्रॉड करती रही.

Related Articles

Back to top button