राज्य

हरियाणा में महिला रेसलर और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, कोच पत्नी समेत फरार

सोनीपत: अज्ञात हमलावरों ने आज पहलवान निशा दहिया व उनके भाई सूरज की सुशील कुमार रेसलिंग एकेडमी में गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में निशा की मां धनपति घायल हो गई हैं और उन्हें रोहतक पीजीआई में ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार हत्यारों या हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

निशा दोनों भाई बहन की हत्या के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने अकादमी में जमकर तोड़फोड़ भी की है। गुस्साए ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में आग लगा दी। कुश्ती कोच पर हत्या का आरोप है। भारी पुलिस की मौजूदगी में गुस्साए ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में आग लगाई है। अकादमी का नाम सुशील कुमार कुश्ती अकादमी है।

यहां स्पष्ट कर दें कि निशा दहिया स्थानीय स्तर की महिला पहलवान थीं और वह सोनीपत की रहने वाली थीं। इससे पहले नाम में गलफहमी की वजह से रोहतक की रहने वाली नेशनल लेवल की निशा दहिया की हत्या की खबर चलने का खंडन खुद निशा ने वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि वह राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए गोंडा आई हुई हैं।

पहलवान की मौत की खबर के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पहलवान निशा दहिया कहती हैं कि मैं सीनियर नेशनल खेलने के लिए गोंडा (यूपी) में हूं। मैं ठीक हूं। मेरी माैत की खबर फर्जी है, मैं एक दम ठीक हूं। फिलहाल गोली मारने का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है। पवन की पत्नी भी अकादमी में ही कोच थी। पुलिस के अनुसार, पवन कोच अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फरार है

Related Articles

Back to top button