बटाला : एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर उसकी अश्लील फोटो खींचकर 5 लाख 86 हजार रुपए की ठगी मारने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में गत दिनों बटाला निवासी एक बुजुर्ग ने एस.एस.पी. को शिकायत देकर बताया कि कुछ महीने पहले एक महिला ने उसके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए उसे अश्लील हरकत करते हुए अपने झांसे में ले लिया और उसकी एक नग्न तस्वीर का स्क्रीनशॉट ले लिया।
इसके बाद उसे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात पता चली। इस दौरान एक अन्य नंबर से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि वह सी.बी.आई. डायरैक्टर दिल्ली से बोल रहा है और उसकी जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, वह अपराध है। उसने दूसरा नंबर दिया तो उसने उस नंबर पर बात की और कहा कि इस स्क्रीनशॉट को डिलीट किया जाए।
उस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसके खाते में 20,500 रुपए भेज दो तथा पैसे भेजने के बाद उसकी मांग और बढ़ गई तथा इस तरह उसके साथ अज्ञात लोगों ने 5 लाख 86 हजार रुपए की ठगी मार ली। उक्त मामले के संबंधी थाना सिविल लाइन के सब इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर एस.एस.पी. के आदेश पर जांच करने के बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।