उत्तर प्रदेशराज्य

देवरिया में महिला की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देवरिया। जनपद के तरकुल थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में 28 फरवरी की शाम को एक महिला को उसके ससुरालवालों द्वारा लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग आक्रोशित हैं। पीड़िता अलीमा खातून ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके ससुरालवालों ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। देवरिया पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में सदर सीओ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं।

Related Articles

Back to top button