स्पोर्ट्स

महिला तीरंदाजी टीम को जल्द मिल सकता है वीजा

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में खेलने का भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम का सपना जल्द पूरा हो सकता है, क्योंकि फ्रांस ने दोबारा से वीजा की मंजूरी के लिए पासपोर्ट मांगे हैं.

टीम को पेरिस में 21 से 27 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्डकप के आखिरी चरण तीन में हिस्सा लेने के लिए पांच जून को पेरिस निकलना है, जो आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट है.

उसे पेरिस में 21 से 27 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्डकप के आखिरी चरण तीन में हिस्सा लेना है, जो आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट है जिसके लिए पहले टीम को वीजा नहीं मिला था.

इस बारे में एक अधिकारी ने बोला कि, हमने फ्रांस के उच्चायोग में वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. और हमारे साथ बांग्लादेश व नेपाल के भी तीरंदाजों के वीजा नहीं मिला था.

इस मामले में भारतीय तीरंदाजी संघ ने विश्व तीरंदाजी संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण से मदद मांगी थी, जिसके बाद भारतीय तीरंदाजों का वीजा देने की गुहार लगाई. इस तरह हुई बातचीत के बाद फ्रांस ने फिर से प्रक्रिया शुरू कर दी.

अधिकारी के अनुसार, हमें हाल ही में उच्चायोग से जानकारी मिली है कि वीजा के लिए एक बार फिर से पत्र जारी हुए हैं. शुक्रवार को 16 तीरंदाजों व सात कोचों व अधिकारियों के पासपोर्ट वीजा की प्रक्रिया के लिए सौंप दिया गया है.

अब टिकट बुक हो गए हैं और उम्मीद है कि हमें वीजा मिलेगा, लेकिन निश्चित नहीं बोल सकते है. भारतीय तीरंदाजी संघ चाहता है कि तीरंदाजों को वीजा मिलने के बाद उन्हें 10 दिन के आइसोलेशन के दौरान प्रैक्टिस करने की सुविधा मिले.

तीरंदाजों को पेरिस विश्व कप के लिए वीजा नहीं मिलता है तो टोक्यो में पुरुष टीम के साथ दीपिका कुमारी को ही खेलना होगा, वही महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम में शामिल अंकिता भक्त, कोमालिका बारी व मधु वेदवान ओलंपिक नहीं खेल पायेगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button