उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ
लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को मिलेगी विशेष छूट
- तेजस एक्सप्रेस में 15 से 24 अगस्त के बीच सफर करने पर महिलाओं को मिलेगा पांच प्रतिशत का कैशबैक
- आईआरसीटीसी तेजस के किराए में छूट देकर महिलाओं को राखी पर देगा तोहफा
लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को 15 से 24 अगस्त के बीच सफर करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट(कैशबैक) देगा। यह छूट महिला यात्रियों के उसी खाते में आएगा जिससे टिकट बनाया जाएगा।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, महिला यात्रियों को 15 अगस्त से 24 अगस्त तक तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। तेजस एक्सप्रेस पहले से ही यात्रियों को कई तरह की नई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। तेजस में यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री का जन्मदिन होता है तो आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन में ही केक काटा जाता है। साथ ही त्योहारों पर आईआरसीटीसी यात्रियों का सफर यादगार बनाने के लिए गिफ्ट भी देता है।
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चार महीने के बाद गत सात अगस्त से तेजस एक्सप्रेस का दोबारा संचालन शुरू हुआ है। आईआरसीटीसी ने अब रक्षाबंधन के त्योहार पर महिला यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराए में पांच प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की है। यह छूट महिला यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस के चेयरकार और एग्जीक्यूटिव दोनों ही क्लास में सफर के लिए मिलेगा। कैशबैक टिकट बनने के बाद उसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड में स्वत: चला जाएगा जिससे टिकट के किराए का भुगतान किया जाएगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में महिला यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने यह खास पेशकश की है। यह कैशबैक ऑफर 15 से 24 अगस्त तक के लिए है।