Women T-20 WC: सेमीफाइनल में बारिश के कारण, मैच रद्द होने पर ये दो टीमें जायेंगी फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया में चल रहा महिलाओं का टी-20 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। ग्रुप मैचों की समाप्ति के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। ग्रुप-ए से जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया वहीं ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अब चारों टीमों के बीच बृहस्पतिवार को एक ही मैदान पर फाइनल के लिए जंग होगी। हालांकि सिडनी में होने वाले इस अहम मुकाबले पर अब बारिश का साया मंडराने लगा है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को बारिश हो सकती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर क्या होगा और कौन-कौन सी टीम फाइनल खेलेगी, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है।
साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट के नियम के मुताबिक किसी भी टी-20 मुकाबले का परिणाम निकलने के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरुरी है लेकिन कल होने वाले दोनों मुकाबले के बीच सिर्फ आधे घंटे का अतिरिक्त समय होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल दोपहर के तीन बजे और दूसरा सेमीफाइनल उसी मैदान पर शाम सात बजे से होगा।
अब ऐसे में अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द करना पड़ा तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा क्योंकि दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थीं। बता दें कि फाइनल के लिए रिज़र्व डे की व्यवस्था है, हालांकि रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में बारिश का कोई पुर्वानुमान नहीं है।