रूखी त्वचा वालों को मेकअप करते समय कुछ बातों को खास ध्यान रखना चाहिए. ड्राई त्वचा में मेकअप आसानी से एब्जॉर्ब नहीं होता है जिसकी वजह से अलग- अलग परतें नजर आने लगती हैं. ऐसे मे जिन लोगों की त्वचा रूखी होती हैं उन्हें फ्लॉलेस मेकअप लुक दिखाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं. इसके अलावा जिन लोगों की स्किन अनइवन हैं उन्हें भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी त्वचा भी रूखी हैं तो परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए इन टिप्स को अपना सकती हैं.
क्लींज
मेकअप का सबसे पहला और महत्वपूर्ण नियम है कि अपनी त्वचा को ठीक तरह से साफ करें. चाहे कुछ भी हो जाए अपनी त्वचा का खास खयाल रखें. एक्सफोलिएटिंग और क्लींजिंग करने से त्वचा फ्रेश और हाइडेटेड नजर आती है. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि त्वचा हाइड्रेटेड रहें. इसके लिए आप हाइड्रेटिंग मिस्ट का इस्तेमाल करते हैं. क्लींजिंग करने से पहले त्वचा को हाइड्रेटिंग फेस वॉश से स्क्रब करें. क्लींजिंग की मदद से त्वचा के डेड स्किन को हटाया जा सकता है.
मॉश्चराइज
कोई भी स्किन टोन हो मॉश्चराइजेशन जरूरी है. सुबह और रात को सोने से पहले त्वचा को मॉश्चराइज करना चाहिए. क्योंकि इन दोनों समय त्वचा को डीप हाइड्रेशन की जरूरत होती है.
प्राइमर
मेकअप लगाने से पहले प्राइमर लगाना बहुत जरूरी होता है. खासतौर पर अगर आपकी रूखी त्वचा है. ये आपके मेकअप को बेहतर बेस देता है और कोमलता बनाएं रखने में मदद करता है. आप जेल बेस्ड प्राइमर को डॉट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
सही फाउंडेशन
फ्लॉलेस बेस के लिए फाउंडेशन सबसे महत्वपूर्ण है. लेकिन अगर आपकी त्वचा अधिक रूखी है तो मैट फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए. आप इसकी बजाय क्रीमी फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा में रूखापन नहीं नजर आएगा. ये सभी मेकअप टिप्स कंसीलर के साथ भी है.
पाउडर लगाने से बचना चाहिए
अगर आपकी रूखी त्वचा हैं तो पाउडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. मेकअप सेट करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपकी ऑयली स्किन हैं तो पाउडर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.
लिप बाम
होंठों को कभी नहीं भूलना चाहिए. अगर आपकी होंठों की रूखी त्वचा है तो मैट लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए और इसकी बजाय टिंटेड लिप बाम लगाना चाहिए. होंठों को सॉफ्ट और ग्लोसी रखने के लिए ग्लॉस लिप ट्राई कर सकते हैं.