दिल्लीफीचर्डराज्य

दिल्ली पुलिस की महिला कर्मी अब पहनेंगी खादी सिल्क साड़ी

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अपनी महिलाकर्मियों की ड्रेस के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को 836 खादी सिल्क साड़ी की आपूर्ति करने को कहा है।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याेग मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि खादी आयोग को विभिन्न सरकारी संस्थाओं से खादी उत्पादों और ड्रेस संबंधी जरुरतों को पूरा करने के लिए लगातार आर्डर मिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस अपने फ्रंट डेस्क की महिला कर्मियों के लिए खादी आयोग से 836 सिल्क साड़ी की आपूर्ति करने का आर्डर दिया है। इनकी कुल लागत 25 लाख रुपए होगी और इनकी आपूर्ति अगले दो महीने के भीतर करनी होगी।

यह भी पढ़े:- होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों के घर पर पोस्टर लगाना गैरजरूरी: सुप्रीम कोर्ट – Dastak Times 

खादी आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि दिल्ली पुलिस को दी जानी साड़ियां उच्च गुणवत्ता वाले तसर तथा कटिया सिल्क में गुलाबी रंग की होगीं। इन साड़ियों को पश्चिम बंगाल के शिल्पकार तैयार करेंगे। इससे पहले आयोग आयोग भारतीय रेल, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय डाक विभाग, एयर इंडिया और अन्य एजेंसियों को उत्पादों की आपूर्ति करने के समझौते कर चुका है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button