राज्यस्पोर्ट्स

महिला 10,000 मीटर दौड़ : लेटिजनबेड गिडे ने हासिल की ये नई उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क : इथोपियाई ओलंपिक ट्रायल्स में महिला 10,000 मीटर दौड़ में लेटिजनबेड गिडे ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की है. गिडे ने 29 मिनट 1.03 सेकेंड का टाइम निकाला. सिगी गेब्रेसेलामा 30 मिनट 06.01 सेकेंड के साथ दूसरे पायदान पर रहीं.

पिछला रिकॉर्ड सिफान हसन ने इसी ट्रैक पर दो दिन पूर्व बनाया था. हसन ने फैनी ब्लैंकर्स कोइन खेलो में ये उपलब्धि हासिल की थी. जिसमें गिडे ने 5.79 सेकेंड का सुधार किया.

इथोपिया में जन्मी नीदरलैंड की धाविका हसन ने दो दिन पूर्व पांच वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने इथोपिया की अलमाज अयानास के रियो ओलंपिक 2016 में बनाये गये रिकॉर्ड से 10.63 सेकेंड बेहतर टाइम निकाला था.

गिडे अब नॉर्वे की इंग्रिड क्रिस्चियनसेन के बाद पहली महिला धाविका बन गयी है, जिनके नाम पर 5000 और 10000 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिस्चियनसेन ने 1986 से 1993 के बीच इन रिकॉर्ड को अपने नाम पर रखा था.

Related Articles

Back to top button