स्पोर्ट्स

महिला क्रिकेटः भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने स्मृति मंधाना की 90 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया।

लौरा वोल्वार्ड्ट (61) और तजमिन ब्रिट्स (38) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। इस जोड़ी के पवलियन लौटने के बाद टीम के मध्यक्रम ने निराश किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। निचले क्रम में मीके डे रिडर ने 26 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में मंधाना और शफाली वर्मा (25) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। बचा हुआ काम हरमनप्रीत कौर (42) ने पूरा किया।

जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने शफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रिया पूनिया के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन भी जोड़े। वह 83 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेलकर आउट हुई।

मौजूदा सीरीज में मंधाना ने पहले वनडे में 117 रन और दूसरा वनडे में 136 रन बनाए थे। मंधाना ने 3 पारियों में 114.3 की औसत के साथ कुल 343 रन बनाए। वह 3 मैचों की किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 335 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका से पारी की शुरुआत करने आई वोल्वार्ड्ट ने 57 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए। यह उनके वनडे करियर का 32वां अर्धशतक रहा। उनके अब 98 मैचों में लगभग 50 की औसत और 72.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,148 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 7 शतक भी लगा चुकी हैं। उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 184 रन रहा है।

Related Articles

Back to top button