महिला क्रिकेट : आखिरी वनडे में इंग्लैंड का सफाया करने उतरेगी भारतीय टीम
मुम्बई। सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का सफाया करने के इरादे से उतरेगी। महिला टीम ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना रखी है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य इस स्कोर को 3-0 करना है, जबकि इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर कुछ सम्मान बचाना चाहेगी।
मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 66 रन से हराने के बाद दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत की सलामी बल्लेबाज और आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्मृति मंधाना जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 63 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने सीरीज में विजयी बढ़त बनाई। कप्तान मिताली राज ने पिछले दो मैचों में 44 और 47 रनों की प्रभावी पारियां खेली हैं। दोनों अपनी इस फॉर्म को अंतिम वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगी।
मध्यक्रम में अनुभवी पूनम राउत की मौजूदगी से मध्यक्रम की समस्या कुछ हल हुई है| उन्होंने दूसरे मैच में 32 रन की उपयोगी पारी खेलकर अपने चयन को सही साबित किया। इसके अलावा भारत के स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों ने प्रभावित किया है। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे सीरीज में क्रमश: 05 और 06 विकेट चटकाकर विरोधी टीम को परेशान करने में सफल रही हैं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और एकता बिष्ट की स्पिन तिकड़ी ने भी इंग्लैंड को काफी परेशान किया है। बाएं हाथ की स्पिनर एकता ने पहले मैच में चार विकेट लिए थे। उधर, इंग्लैंड ने वनडे के पहले दोनों मैच में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जैसी विश्व चैंपियन होने के नाते उससे उम्मीद की जा रही थी।इंग्लैंड को यदि आखिरी मैच में वापसी करनी है तो उनके बल्लेबाजों को अच्छी पारियां खेलनी होंगी।