राज्यस्पोर्ट्स

जमशेदपुर में लगाया जाएगा महिला नेशनल फुटबॉल टीम का शिविर

स्पोर्ट्स डेस्क : राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का शिविर जमशेदपुर में लगेगा. इस शिविर में भारतीय महिला फुटबॉल टीम एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप की तैयारी करने वाली है. आगामी 16 अगस्त से ये शिविर जमशेदपुर में लगेगा. इससे पहले राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल टीम के कैंप के आयोजन करने की इच्छा जाहिर की थी.

कोरोना काल में भी झारखंड की वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में शामिल प्लेयर्स का प्रशिक्षण भी यहीं हुआ था. 16 अगस्त से शुरू होने वाले इस कैंप में एशिया कप महिला फुटबॉल टीम के लिए प्लेयर्स को तरासा जाएगा. एशिया कप की मेजबानी 20 जनवरी, 2022 से लेकर 6 फरवरी, 2022 के बीच होगी.

नेशनल टीम के लिए कैंप की मेजबानी खेल विभाग झारखंड और फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख में होगा. इस शिविर में सीनियर महिला टीम की 30 प्लेयर और आठ कोचिंग स्टाफ के सदस्य जुड़ेंगे. शिविर की मेजबानी जमशेदपुर की टाटा फुटबॉल एकेडमी में होगी. एशिया कप के लिए आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में विश्व कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखंड की सुमति कुमारी को भी शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button