महिला टी-20 लीग : दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज की टक्कर वेलोसिटी से
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ बुधवार से शारजाह में महिला टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. इस लीग में तीन टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स खेल रही है और इन टीमों में भारतीय महिला क्रिकेटर के साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की भी प्लेयर होगी. लीग में इन टीमों के बीच चार मुकाबले होंगे. लीग का फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा.
बुधवार को सुपरनोवाज की टक्कर मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी से होगी जिसमें सुपरनोवाज की निगाह अपने तीसरे खिताब पर नजर होगी. मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम पिछले वर्ष अंतिम ओवर में चार विकेट गिरने के बाद हार गयी थी और अब उनकी टीम उस हार का बदला चुकाना चाहेगी. वेलोसिटी से खेल रही शेफाली वर्मा ने टी-20 वर्ल्डकप में सर्वाधिक 9 छक्के मारे थे.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने इस लीग के पिछले दो टूर्नामेंट में सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हरमनप्रीत पिछली लीग में तीन मुकाबलों में से दो में अर्धशतक मारा था और फाइनल में 37 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी. वैसे भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर का वर्ष के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में महिला टी-20 विश्वकप में काफी ख़राब प्रदर्शन था. हरमनप्रीत ने पांच मुकाबलों में छह की औसत से रन बनाये. जिसके चलते भारतीय महिला टीम उप विजेता हुई थी.
इस लीग में पिछले सीजन में 123 रन बनाकर मुंबई की क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुनी गयी थी. .सभी इंटरनेशनल प्लेयर कोरोना के चलते फरवरी-मार्च में महिला टी-20 विश्वकप के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएगी. इसलिए उन सभी फिटनेस पर भी निगाह होगी. लीग में खेल रही थाइलैंड की नाथकन चंथाम ने महिला टी-20 विश्वकप में अपने देश की ओर से पहला अर्धशतक जड़ा था.
वो स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स से खेलेंगी जिसमें झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटोन और वेस्टइंडीज की स्टार डिंड्रा डॉटिन भी है.बीसीसीआई ने साल 2018 में इस लीग को शुरू किया था. पहली लीग में सिर्फ एक मुकाबला मुंबई में हुआ था. तब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से मात दी थी.
टीम :
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूíत (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यदर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल व्याट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा
ट्रेलब्लेज़र्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डिंड्रा डॉटिन और काशवी गौतम
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।