स्पोर्ट्स

ओलंपिक में क्रिकेट को जगह देने के लिए हो काम : द्रविड़

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मांग बहुत पहले से उठ रही है. हाल में आईसीसी ने अपने मेंबर्स को बोला था कि वे क्रिकेट को ओलंपिक में जगह देने के फायदों की एक रिपोर्ट बनाये. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट को ओलंपिक में जगह देने की बात बोली है.

उन्होंने किताब ‘ए न्यू इनिंग्स’ के लॉन्च की वर्चुअल सेमिनार के दौरान बोला कि क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिलनी चाहिए, ये खेल के लिए बेहतर होगा. क्रिकेट 1900 के बाद से ओलंपिक में नहीं है. हालांकि पिछले कुछ टाइम से क्रिकेट को ओलंपिक में जगह देने की मांग बराबर उठाई गयी है.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट संचालन निदेशक द्रविड़ के अनुसार क्रिकेट को ओलंपिक में जगह देने की कोशिश होनी चाहिए. उन्होंने बोला कि खेल के लिए ये अच्छा होगा कि टी-20 फॉर्मेट ओलंपिक में शामिल हो. द्रविड़ के अनुसार, क्रिकेट कई देशों में होता है और वो चाहते हैं कि ये और बढ़े. क्रिकेट अंतिम बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में हुआ था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button