अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

पेट्रोल पंप कर्मी की हार्ड अटैक से हुई मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप कर्मी राजू उर्फ राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने गोयल कोहीली एंड संस् पेट्रोल पंप के मालिक पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप पर म्रतक राजू उर्फ राजकुमार का शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक राजकुमार गोयल कोहिली एंड संस् पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्य करता था।

मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के मालिकों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे दूसरे पद पर तैनात किया था। आरोप है कि उस पर चोरी करने को लेकर ताना मारने के अलावा अन्य तरीकों से उसे रोज-रोज प्रताडि़त किया जा रहा था। जिसके चलते राजकुमार काफी परेशान रहता था।

परिजनों का साफ तौर से आरोप है कि पेट्रोल पंप के मालिक की प्रताडऩा से ही राजकुमार को हार्टअटैक हुआ है और हार्ड अटैक से उसकी मृत्यु हो गई। एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह ने बताया कि थाना आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत चंदन नगर चौकी के पास कोहीली पेट्रोल पंप पर काम करने वाला राजू उर्फ राजकुमार जो काफी दिनों से वहां काम कर रहे थे पहले उनका काम एकाउंटिंग का था।

इस समय उनका कामदेव 2 महीने से आउट फील्ड का काम उनको दे दिया था। उनकी मृत्यु हार्टअटैक से हो गई, तो उनके परिवार वाले उनके मालिक के पास गए थे और कहा कि आप इनके लिए क्या कर रहे है। आपके साथ इतने दिनों से ये काम कर रहे थे, लेकिन उनकी मौत के बाद आप इनके लिए किया कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button