अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
आगरा में बेकाबू कंटेनर से मजदूरों को रौंदा, पांच की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/ACCIDENT-5.jpg)
आगरा (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में बेकाबू कंटेनर की चपेट में आने से कम से कम पांच मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरा गुरूद्वारे के निकट बाजार में रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे मजदूर गहरी नींद में थे कि इस बीच तेज रफ्तार कंटेनर की स्टीयरिंग फेल हो गयी और चालक का नियंत्रण कंटेनर से छूट गया। बेकाबू कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया और साे रहे मजदूरों को रौंद दिया।
उन्होने बताया कि इस हादसे में पांच श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि कम से कम तीन गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। कंटेनर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
प्रदीप