श्रमिकों को मिलेगा रोजगार तो प्रदेश का होगा विकास : केशव मौर्या
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से नई उड़ान की तैयारी
लखनऊ, 26 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन से छोटी इकाइयां नई उड़ान भरेंगी। इस योजना से जहां छोटी इकाइयों की समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे वहीं यह योजना सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। यही नहीं इस योजना के क्रियान्वयन से भारी संख्या में कुशल और अकुशल श्रमिकों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने इस योजना के वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का वित्तपोषण भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 60-40 के अनुपात में किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन से स्थानीय स्तर पर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में बृहद रोजगार सृजन होगा तथा प्रदेश में उत्पादित कृषि और औद्यानिक उत्पाद का मूल्य संवर्धन होगा।
केंद्र और राज्य मिलकर चलाएंगे योजना, 60-40 की साझेदारी
योजना का प्रथम वर्ष में व्यय चाहे वह राज्य सरकार द्वारा किया गया हो या केंद्र सरकार द्वारा, का वाहन भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत किया जाएगा, जिसे आगामी वर्षो में केंद्र एवं राज्यांश 60-40 के अनुपात में समायोजन किया जाएगा। कतिपय कार्य जैसे- प्रशिक्षण, प्रशासनिक मद, एमआईएस, योजना का प्रचार- प्रसार, भारत सरकार द्वारा नामित संस्थाओं आदि कार्यो पर शत-प्रतिशत व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। योजना में लिए गए ऋणों पर ऋण गारंटी की सुविधा का लाभ नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी द्वारा किया जाएगा।