उत्तर प्रदेशफ़िरोज़ाबादराज्य

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

डॉ. सतेन्द्र कुमार ने जन जागरूकता पर दिया जोर
अभियान में पीएसआई इंडिया व केनव्यू का सहयोग

फिरोजाबाद : ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एका में जनजागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। समुदाय तक यह सन्देश स्पष्ट रूप से पहुंचना चाहिए कि 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक जिले में स्वास्थ्य परामर्श, जाँच और इलाज के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यशाला में बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और एएनएम उपस्थित रहीं।

डॉ.सतेन्द्र कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान खास तौर पर गर्भवती महिलाओं में खून की कमी की जांच कर उसे दूर करने पर जोर दिया जा रहा है। शून्य से पांच साल तक के बच्चों में डायरिया की पहचान कर जिंक और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है। स्तन कैंसर, ग्रीवा कैंसर, ओरल कैंसर आदि की पहचान कर उनके इलाज का प्रबंध किया जा रहा है। पोषण माह की गतिविधियों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सहयोग पहुँचाया जा रहा है। स्तनपान के फायदे महिलाओं को बताये जा रहे हैं। उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं की पहचान कर उनको बेहतर सेवाएं प्रदान करने के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। किशोरियों और युवतियों में माहवारी को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। शत-प्रतिशत बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित करने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

डॉ.सतेन्द्र कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम से अपील की कि समुदाय में स्वस्थ्य नारी- सशक्त परिवार अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर पूरा ज़ोर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान का लाभ उठा सकें। इस मौके पर पीएसआई इंडिया से राजेश कुमार प्रजापति, कैफूल हसन, बीसीपीएम शैला, बीपीएम भूनेन्द्र और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button