लखनऊ

एनबीआरआई में विज्ञान प्रसार एवं फिल्म मेकिंग पर कार्यशाला शुरू

लखनऊ: एनबीआरआई लखनऊ एवं विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा विज्ञान संचार एवं फिल्म निर्माणपर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ एनबीआरआई में किया गया. उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डेंजिल गोडिन (विज्ञान प्रचारक एवं विधान सभा सदस्य, लखनऊ) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी (कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन, लखनऊ) थे.
निदेशक प्रो एस के बारिक ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों के लिए बदलते समय में आम जन तक अपनी उपलब्धियों को पहुंचाने की नितांत आवश्यकता है. ऐसे मे इस प्रकार की कार्यशालाएं निश्चित ही वैज्ञानिकों को आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम प्रदान करेगी.
विज्ञान प्रसार के वैज्ञानिक निमिष कपूर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिकों एवं फिल्म निर्माताओं के बीच एक सम्पर्क सूत्र का निर्माण करना है. इस कार्यशाला के मुख्य गतिविधियों में प्रतिभागियों को वैज्ञानिक लेखन, निर्माण प्रक्रिया, स्मार्ट फोन फिल्म निर्माण, संपादन एवं ध्वनि मिश्रण एवं लघु फिल्मों के निर्माण के विषय में जानकारी दी जाएगी.
नकुल पराशर (निदेशक, विज्ञान प्रसार विभाग) ने कहा कि विज्ञान प्रसार आम जन तक विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी ने कहा कि जीवन को समझने के लिए विज्ञान बहुत आवश्यक है और आम जन तक विज्ञान पहुंचने के लिए चीजों को सरलतम भाषा एवं आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करना बहुत जरूरी है. कंटेंट आकर्षक होने पर ही श्रोता एवं दर्शकों को आकर्षित कर सकता है. मुख्य अतिथि डेंजिल् गोडिन ने कहा कि यह कार्यक्रम वैज्ञानिकों के लैब से लैंड तक के उद्देश्य को प्राप्त करने में वैज्ञानिकों की क्षमता को बढाएगा.

Related Articles

Back to top button