2 सितंबर को मनाया जाता है विश्व नारियल दिवस :
नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : 2 सितंबर को हर साल नारियल दिवस मनाया जाता है। सबसे पहली बार 2009 में विश्व नारियल दिवस मनाया गया था। इस दिन को एशियाई और प्रशांत नारियल समुदाय द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है। नारियल दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में नारियल की खेती के बारे में लोगों को जागरुक करना है। नारियल हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी नारियल पानी कारगर माना जाता है। इसमें कई तरह के विटामिन, मिनिरल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं।
डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए भी नारियल पानी पीना फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि इंसुलिन की कमी डायबिटीज की दिक्कत की वजह बनती है और नारियल पानी इंसुलिन बढ़ाने में मदद करता है। वजन कम करने में भी नारियल पानी आपकी मदद करता है। कोकोनट वॉटर के रोजाना सेवन से जहां बॉडी में न्यूट्रीएंट्स की कमी दूर होती है, तो वहीं पेट भी काफी भरा-भरा सा रहता है जिसके चलते आप बिना वजह कुछ भी खाने से बचे रहते हैं और आपका वजन कम होने लगता है।