World cup: पाक को बांग्लादेश के खिलाफ चाहिए होगी 311 रन की बड़ी जीत…
पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना अब महज गणितीय संभावना है क्योंकि इसके हिसाब से विश्व कप के अंतिम चार में प्रवेश करने के लिए उसे शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में बांग्लादेश पर असंभव जीत हासिल करनी होगी।
पाकिस्तान का विश्व कप में अभियान 1992 विश्व कप चरण में टीम के प्रदर्शन के समान दिख रहा था लेकिन भारत के इंग्लैंड से हारने से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा और जब बीती रात न्यूजीलैंड की टीम मेजबानों से हार गई तो उसके लिए यह उम्मीद बिल्कुल क्षीण हो गई। अब यह मामला जोड़-घटाव मात्र रह गया है और ऐसा तभी हो सकता है जब पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे। क्योंकि अगर पाकिस्तान टॉस हार गया और उसे क्षेत्ररक्षण के लिए कहा जाता है तो पहली गेंद खेलने से पहले ही यह खत्म हो जाएगा।
न्यूजीलैंड के इंग्लैंड से 119 रन से हारने के बाद उसके नौ मैचों में 11 अंक हैं लेकिन इस करारी हार के बावजूद उसका नेट रन रेट पाकिस्तान की तुलना में काफी अधिक है जो प्लस 0.175 है जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस 0.792 है। आठ मैचों में नौ अंक से पांचवें स्थान पर बैठी पाकिस्तानी टीम को अगर न्यूजीलैंड को पछाड़ना है तो उसे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाकर बांग्लादेश को 311 रन से हराना होगा या फिर 400 रन का स्कोर बनाकर 316 रन से शिकस्त देनी होगी जो व्यावहारिक रूप से संभव नजर नहीं आता।
बीस साल पहले पाक को हरा चुका है बांग्लादेश
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने वापसी करते हुए बाबर आजम और हैरिस सोहेल के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को शिकस्त दी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट झटकने वाला प्रदर्शन भी काफी सकारात्मक रहा जिससे मोहम्मद आमिर की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण को पैनापन मिला। वहीं मौके चूकने वाली बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन से घरेलू प्रशंसकों को खुशी का मौका देना चाहेगी जैसा उन्होंने 1999 चरण में किया था।
पाक को चाहिए जीत का ये समीकरण
– 311 रन से अगर 350 का स्कोर बनाता है तो
– 316 रन से अगर 400 का स्कोर बनाता है तो
– 321 रन से अगर स्कोर 450 का बनता है
– अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की तो पाकिस्तान सेमीफाइनल होड़ से बाहर
– पाकिस्तान का मौजूदा रनरेट -0.792 है जबकि न्यूजीलैंड का +0.175
ऐसे में हो सकती है भारत-पाक सेमीफाइनल भिड़ंत
अगर पाकिस्तान नामुमकिन से दिख रहे मिशन को हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच जाए। भारत की टीम श्रीलंका को हराकर 15 अंक हासिल कर ले और ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद 14 अंक पर ही रह जाए। ऐसे में भारत ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा और उसका चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला होगा।