World Cup के सेमीफाइनल में एक बार फिर आमने सामने आ सकती हैं भारत-पाकिस्तान की टीम…
पाकिस्तान ने रविवार को विश्व कप के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकार सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। वर्ल्ड कप की अंकतालिका में पाकिस्तान छह मैच खेलकर दो जीत (एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया) में मिले 5 अंको के साथ सातवें पायदान पर खड़ा है। दूसरी ओर भारत अपने नौ अंको के साथ तीसरे नंबर है।
विश्व कप में अब सारी टीमें अपने आधे से अधिक मैच खेल चुकी हैं, ऐसे में सभी टीमों की नजर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर टीकी है। भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए यह बता दिया है कि इस वर्ल्ड कप में उसकी दावेदारी मजबूत है। भारत ने पाकिस्तान को भी मात दी है। ऐसे में भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में एक फिर से चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो सकता है। इसके लिए पाकिस्तान और भारत को अब से अपने सभी मैच जीतने होंगे। आइए समझते हैं, ये कैसे मुमकिन हो सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वह अगर अपने बचे सभी तीन मैच जीत लेती है, तो वह ग्रुप स्टेज में नंबर चार पर ही रहेगी। अगर ग्रुप मैच में भारत अपने सभी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहता है तो नियमों के अनुसार उसका मैच पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।
इस समीकरण से अंकतालिका में चौथे नंबर पर होने की वजह से पाकिस्तान का एक नंबर पर रहने वाली टीम इंडिया से उसी मैनचेस्टर के मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है। जहां टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में उसे पटखनी दी थी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उसे न्यूजीलैंड टीम के नतीजों पर निर्भर होना होगा। न्यूजीलैंड के फिलहाल छह मैचों में 11 पॉइंट्स हैं और पाकिस्तान के छह मैचों में 5 पॉइंट्स हैं।
न्यूजीलैंड अब तक मजबूत टीमों से नहीं भिड़ी है। न्यूजीलैंड को अपने अगले मैच पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेलने हैं, जबकी पाकिस्तान को अपने अगले तीन मैच न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में पाकिस्तान की राह न्यूजीलैंड के मुकाबले थोड़ी आसान दिख रही है। पाकिस्तानी टीम अगर अपने तीन मैच जीत लेती है, तो उसके 9 मैचों में 11 अंक हो जाएंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड को अपने अगले तीनों मैच हारने होंगे। इसके बाद भी दोनों के बीच अंक बराबरी पर रहे, तो मामला नेट रन रेट के आधार पर तय होगा।
न्यूजीलैंड यदि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार जाता है, तो उसके 11 अंक ही रह जाएंगे। दूसरी और 11 अंकों के साथ पाकिस्तान चौथे नंबर पर उसके बराबर पहुंच जाएगा। लेकिन यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे अपने सारे मैच ना सिर्फ जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीतने होंगे।