World Cup: बाबर आजम ने रचा इतिहास, तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड
वैसे वर्ल्ड कप 2019 पाकिस्तान टीम के लिए कुछ नहीं बीता। बावजूद इसके कुछ युवा प्रतिभाओं ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। चाहे वह युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हो या फिर बल्लेबाजी की जान बाबर आजम। हर खिलाड़ी ने अपने खेल का लोहा मनवाया।
बांग्लादेश के खिलाफ ‘करो या मरो’ के अपने आखिरी मैच में भले ही पाकिस्तान को जीत मिली हो, लेकिन वह नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड को पछाड़ नहीं पाया और सेमीफाइनल की रेस भी हार गया, लेकिन इस शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट में नया अध्याय लिखा।
बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर्स में ठोके गए 315/9 के स्कोर में बाबर आजम ने 96 रन की अहम पारी खेली। भले ही वे मात्र 4 रन से अपने शतक से चूके, लेकिन इस दौरान वे किसी एक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम पर था, जब उन्होंने 1992 में 437 रन बनाए थे।
इस मैच में बाबर 96 रन बनाकर मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने 98 गेंदों पर 11 चौके लगाए। इसी के साथ इस वर्ल्ड कप में 9 मैचों में अपने रनों की संख्या को 474 तक पहुंचा दिया। बाबर का यह पहला वर्ल्ड कप था, जहां उन्होंने 8 मैचों में 79.00 की औसत से 474 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े।
पाकिस्तान की तरफ से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
474 रन बाबर आजम (2019)
437 रन जावेद मियांदाद (1992)
368 रन सईद अनवर (1999)
350 रन मिस्बाह उल हक (2015)