स्पोर्ट्स

World Cup 2019: अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचना चाहेगा इंग्लैंड, मुकाबला आज

चोटों से परेशान इंग्लैंड मंगलवार को जब कमजोर प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा तो उसकी निगाह शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने की होगी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कमर में दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा था। ओपनर जेसन राय को भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर जाना पड़ा था। मोर्गन के फिट नहीं होने पर उपकप्तान जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, जिसमें टॉम कुरैन और मोइन अली जैसे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड ने तीनों विभागों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।

अब वह जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगा। दूसरी ओर अफगानिस्तान पहली जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा। दूसरी बार विश्व कप में खेल रही अफगान टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से हार चुकी है।

राय दो मैचों के लिए बाहर
युद्ध की विभीषिका झेल चुके देश के खिलाड़ियों ने हालांकि श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी थी। अफगानिस्तान की चिंता का सबब उसकी बल्लेबाजी है क्योंकि किसी भी मैच में वे 40 ओवर भी नहीं टिक सके। राशिद खान को छोड़कर उनका कोई खिलाड़ी प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ पाया। विकेट अगर स्पिनरों की मददगार होती है तो राशिद और मोहम्मद नबी की भूमिका अहम होगी।

राय दो मैचों के लिए बाहर : इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले दो विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चोट लगी थी। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

संभावित प्लेइंग XI
इंग्लैंडः लियाम प्लंकेट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आदिल राशिद, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जो रूट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, जेम्स विंस, मोइन अली, टॉम करन।

अफगानिस्तान- हामिद हसन, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नूर अली जादरान, आफताब आलम, गुलबदीन नाइब (कप्तान), हशमतुल्ला शाहिदी, रहमत शाह, राशिद खान, इकबाल अली खिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जाजई, समीउल्लाह शिनवारी, दावलत ज़ादान, मुजीब उर रहमान।

Related Articles

Back to top button