World Cup 2019: गब्बर ने शतक बनाकर तोड़े कई विश्व रिकॉर्ड्स…
विश्व कप 2019 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार शतक (117) जड़ा। इस शतकीय पारी के साथ ही गब्बर वन-डे क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ गए।
ओवल के मैदान में विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में शतक ठोककर शिखर धवन ने 20 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। अब धवन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 1999 के वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ल्ड कप में ओवल के ही मैदान पर 100 रन की पारी खेली थी, लेकिन भारत वो मैच हार गया था।
आईसीसी टूर्नामेंट में धवन ने अब तक छह शतक जड़े हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर धवन ने भारत की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (6) की बराबरी कर ली है, जबकि सौरव गांगुली ने (4) शतक लगाए हैं। इस मैच में शिखर धवन ने 117 रन की दमादर पारी खेली और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की पटरी पर चढ़ाकर पवेलिन लौटे।
शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 17 वां शतक लगाया और विश्व कप में धवन का ये तीसरा सैकड़ा है। धवन ने 2015 के विश्व कप में दो शतक लगाए थे।
धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी और आयरलैंड के खिलाफ 85 गेंदों में 100 रन जड़े थे। तीसरा आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया। शिखर धवन इंग्लैंड की जमीन पर चार एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड में वनडे में तीन-तीन शतक जमाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का ये दूसरा शतक है, पहला शतक उन्होंने मोहाली के मैदान पर इसी साल मार्च में लगाया था। भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी की। इस जोड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट व मैथ्यू हेडन की जोड़ी की बराबरी कर ली। एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन की जोड़ी ने 6 बार आईसीसी टूर्नामेंट में शतकीय साझेदारी की है, जिसे रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने इस मैच में बराबर कर दिया।
रोहित और धवन की सलामी जोड़ी के नाम 16 शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया है, जबकि सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली इस लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं। सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी के नाम 21 सलामी शतकीय साझेदारियां करने का रिकॉर्ड है। भारत के लिए इस जोड़ी ने 26 बार शतकीय साझेदारियां की हैं।